जय श्री राम दोस्तों, आप सबका स्वागत है Mood Off Shayari in Hindi के लेख पर।
मूड ऑफ का मतलब दिल भारी होना, मन अशांत होना, किसी के द्वारा दर्द मिलना होता है। अक्सर जब इंसान अंदर से टूट चूका होता है तब वो मूड ऑफ की भावना से गुजरता है और ऐसे में वो ख़ामोशी पसंद करता है। ऐसी हालत में आपको अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने की जरूरत है तभी आप अपने दर्द को बाहर निकल पाओगे। तो मेरे दोस्त आपको डिजिटल की मदद से अपने दर्द को शायरी की आवाज से बयां करना होगा। हमारे प्लेटफ़ॉर्म Mood Off Shayari In Hindi पर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरी लाये है जो आपके दर्द को बयां करेंगे।
आपको बता दे कि, यह लेख खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो दुनिया में दर्द से गुजर रहे है। इस लेख में आपको मिलेगी, दर्द, सच्चाई, जीवन के उतार–चढ़ाव, प्रेम में निराशा, दोस्ती में धोखा, अकेलेपन की चुभन, और अंदर की टूटन को शब्दों में पिरोने वाली शायरी।
Table of Contents
Love Mood Off Shayari – प्रेम में उदासी
जब प्यार आपके हक़ में ना हो और आप प्यार में धोखा खा कर बैठे हो तो ऐसे में प्यार दर्द बन जाता है। प्यार में मूड ऑफ शायरी का मतलब अधूरी मोहब्बत से है। हो सकता है की आप अपने प्यार को ना पा सको पर आपको अपने मन कर दर्द को शायरी के द्वारा दर्शाना चाहिए तभी आप इस दौर से निकल पाओगे।
आज फिर बातों ही बातों में बात बिगड़ गई,
बनी-बनाई मोहब्बत की हर सौगात बिगड़ गई।
हम तो उम्र भर का रिश्ता सँवारना चाहते थे,
पर उनकी ज़िद में आज दिल की औकात बिगड़ गई।
मन उदास है, खामोशी हर तरफ़ बिखरी है,
मीठे से रिश्ते में कहीं ज़हर की सी लकीर है।
हम अपना हाल भी उन्हें कहें तो कैसे कहें,
जब उनके पास हमारे लिए वक़्त की कमी है।
आज सीने में अजीब सा बोझ सा रहने लगा है,
इस तरह जीने में अब कोई सुकून न रहा है।
वो पास होकर भी न जाने क्यों इतने दूर हैं,
जैसे वफ़ा में कहीं कोई अधूरा पन रह गया है।

अब मुस्कुराने की हर कोशिश बेकार लगती है,
मोहब्बत की हर गली बदनाम सी लगती है।
जब से उन्होंने नज़रें फेर ली हैं हमसे,
ये खूबसूरत ज़िंदगी भी एक शाम सी लगती है।
दिल चाहता है कहीं दूर जाकर सिमट जाऊँ,
इस शोर भरी दुनिया से थोड़ी देर कट जाऊँ।
जिस प्यार में हर रोज़ दिल टूटता रहे,
बेहतर है उस रास्ते से ही चुपचाप हट जाऊँ।
Dosti Mood Off Shayari – दोस्ती में मायूसी
जब सच्चा दोस्त अचानक बदल जाए तो ऐसे में मूड खराब होना लाज़मी है। दोस्तों में मूड खराब होने का मतलब :- अच्छा दोस्ती किसी कारण से अचानक खराब हो जाए। हम तो आपको बस यही कहेंगे कि मतलबी दोस्तों से बचें और आगे बढ़े।
हमें लगा था जान भी दे देंगे हमारी खातिर,
पर वो भी निकले वक्त के बड़े ही शातिर।
जिनके साथ हँसते-हँसते कटती थी हर शाम,
आज वही बन गए हैं हमारी मायूसी की वजह।
जो कभी मेरी रग-रग से वाकिफ हुआ करते थे,
आज वही मेरी खुशियों के खिलाफ खड़े रहते थे।
जान लुटाने की कसमें जो हर पल खाते थे,
उनके हर वादे बेमतलब में तौले जाते थे।
अब महफ़िलों में बैठने का वो मज़ा नहीं रहा,
यारों की बातों में अब वो अपनापन नहीं रहा।
गलती किसकी थी ये तो खुदा ही जाने,
पर इस टूटी दोस्ती का अब कोई निशान नहीं रहा।

जब जरूरत थी तब हम उनके सबसे खास थे,
हर मुश्किल घड़ी में हम ही उनके पास थे।
आज काम निकल गया तो पहचान भी नहीं,
हम नादान थे जो ऐसी दोस्ती के प्यासे थे।
शिकायत भी करें तो किससे और क्यों करें,
जब अपना ही यार धोखे की कहानी बने।
अब अकेले चलना ही हमने बेहतर जान लिया,
दोस्ती के नाम पर अब कोई और गिला न सहें।
Life Mood Off Shayari – जिंदगी की सच्चाई
जिंदगी के दौड़ है जहा हमने चलते जाना है ऐसे में आपकी जिंदगी में अच्छा पल भी आएगा और बुरा भी। बुरे पल में मूड ऑफ होना लाज़मी है और ऐसे में बहुत दर्द होता है। आपको ऐसे वक्त पर अपनी भावनाओं को लोगो तक साझा करना चाहिए ताकि आपका दर्द कम हो।
जिम्मेदारियों के बोझ ने हौसलों को चुप करा दिया,
इस भागदौड़ ने अपनों से भी हमें दूर भगा दिया।
सुकून की तलाश में जो घर से निकले थे हम,
ज़िंदगी ने हमें बस रास्तों का मुसाफिर बना दिया।
हर चेहरे पर मुस्कान, दिलों में दर्द भरा है,
दिखावे की इस दुनिया में इंसानियत कम पड़ा है।
जिसे अपना समझते हैं वही पराया निकला है,
यहाँ खुशियाँ कम और निभाने का दम ज्यादा लगा है।
बचपन की हसरतें न जाने कहाँ खो गईं,
ज़िंदगी समझौतों की चादर ओढ़कर सो गई।
जो चाहा वो मिला नहीं, जो मिला वो रास न आया,
वक़्त की आंधी हमें किस मोड़ पे ले आई।

यहाँ हर कोई अपने मतलब की बात करता है,
ज़रूरत पड़े तभी कोई किसी को याद करता है।
ठोकरें खाकर ये सबक सीखा है हमने,
गिरते हुए का यहाँ शायद ही कोई साथ करता है।
दिल करता है खामोशी में जाकर थोड़ा रुक जाऊँ,
इस रोज़-रोज़ की उलझन से खुद को बचा पाऊँ।
बहुत जी लिया दूसरों की उम्मीदों के लिए,
अब थोड़ा वक्त खुद को देकर सँवर जाऊँ।
Girl Mood Off Shayari – लड़कियों की भावनाओं का दर
लड़का हो या लड़की भावनाए सभी की खराब होती है, एक छोटी सी गलती या किसी के धिक्कार से सामने वाले के दिल को ठेस पहुँचती है जो बहुत दर्द भरी होती है। तो नीचे हमने कुछ बेहतरीन शायरी साँझा करि है जो आपके दुख को काम करने में मदद करेंगी।
सबको लगता है मैं यूँ ही नखरे दिखाती हूँ,
किसे पता मैं अपना दर्द खुद में दबाती हूँ।
ऊपर से शांत हूँ, अंदर तूफान पलता है,
अपनी ही खुशियों को हर रोज़ मैं दफनाती हूँ।
बेटी, बहन, बहू बनकर निभाते-निभाते,
थक गई हूँ सबकी उम्मीदें सजाते-सजाते।
मेरा भी तो कोई मन है, कोई ये क्यों नहीं पूछे,
सबको बस हक़ चाहिए, मुझे समझाते-जताते।
कहते हैं मैं आजकल बहुत बोलने लगी हूँ,
कोई ये नहीं देखता मैं क्यों चुप-सी हो गई हूँ।
जब सुनने वाला ही न हो दिल की हर बात,
तो खामोशी आँखों से बहना ही सीख गई हूँ।

एक उम्मीद पर हम खुद को पूरा हार देते हैं,
जिंदगी की सारी खुशियाँ किसी के नाम कर देते हैं।
जब बदले में सिर्फ अनदेखी ही मिलती है,
तो जीते-जी हम खुद से ही किनारा कर लेते हैं।
दिल करता है आज अपनी ही दुनिया में खो जाऊँ,
न कोई सवाल करे, न टोके, बस चैन से सो जाऊँ।
थक गई हूँ सबकी नज़रों में सही बनते-बनते,
आज बस इतना चाहती हूँ कि अपनी ही हो जाऊँ।
Boy Mood Off Shayari – लड़कों की अनकही बातें
लड़कियों के मुकाबले लड़को में मूड ऑफ होना ज्यादा देखा गया है क्युकी मर्द समाज में जायदा एक्टिव होते है और बाहरी ज़िन्दगी को ज्यादा जीते है जिस करके मर्द ज्यादतर खामोश रहना ही पसंद करता है। जिंदगी में ज़िम्मेदारी का भोज इतना है कि, कब मूड खराब हो जाए पता नहीं।
घर की ज़रूरतों ने शौक़ों को मार दिया,
ख्वाहिशों का गला जिम्मेदारियों ने उतार दिया।
हमें भी जी करता है बच्चों सा रो लेने का,
पर “मर्द” होने के बोझ ने पत्थर बना दिया।
हाल पूछते है सब, पर समझता कोई नहीं,
मेरे अंदर का सन्नाटा किसी को दिखता नहीं।
जेब खाली हो या दिल टूटा हो जनाब,
लड़कों के चेहरे पे ग़म टिकता नहीं।
अपनी ही उलझनों से रोज जंग करता हूँ,
बिना बताए किसी को, चुपचाप सब सहता हूँ।
सलाहें देने वाले तो बहुत मिल जाते हैं,
पर साथ निभाने वालों से ही मैं डरता हूँ।

सबको लगता है लड़का हूँ तो मजबूत हूँ,
पर मैं भी इंसान हूँ, कोई पत्थर का वजूद नहीं।
अकेले में जब बैठता हूँ तो बिखर जाता हूँ,
महफ़िल में मगर मेरा दर्द किसी को मंजूर नहीं।
दिल चाहता है कहीं दूर गुमनाम हो जाऊँ,
इस ज़िंदगी की दौड़ से थोड़ा आराम पा जाऊँ।
बहुत निभा लिया फर्ज़ सबकी उम्मीदों का,
आज बस अपनी ही तन्हाई का हो जाऊँ।
Short Mood Off Shayari
शायरी को बहुत सारे तरीके से जाहिर करी जाती है जैसे :- 2 Line, 4 Line और हिंगलिश वाली शायरी। सभी के भाव वही होता है बस शब्द का असर होता है जो समझने के लिए बहुत है।
अब किसी से कोई गिला नहीं, नसीब में जो था वो मिला नहीं।
चेहरे पर हंसी और दिल में गम, जी रहे हैं बस दिखावे में हम।
मन उदास है और सब सूना है, आज तन्हाई का दर्द दोगुना है।

बहुत थक गए हैं समझाते-समझाते, अब चुप हैं अपनी हकीकत छुपाते।
रास्ते बंद हैं और मंज़िल दूर है, आज ये दिल टूटने पर मजबूर है।

