राम राम भाइयों आप सब का का स्वागत है Husband Wife Love Shayari in Hindi के लेख पर।
सामाजिक तरीके से देखा जाए तो पति पत्नी का रिश्ता एक बंधन की तरह होता है पर अगर असली मान्ये में देखा जाए तो पति पत्नी का रिश्ता प्यार, विश्वास और एक दूसरे के सम्मान पर टिका होता है। ये रिस्ता भावनाओ पर टिका होता है और शादी के सालो साल तक इस भावनाओ को टिका कर रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। पति पति के खूबसूरत रिश्ते में मनमुटाव होना, प्यार में कमी होना, एक दूसरे का सामान कम होना सब नॉर्मल बात है ऐसे में आप अपनी सूझ भुज में कैसा कदम लेते है ये बताता है कि, आपका रिश्ता आगे कैसे चलेगा।
ऐसे में Husband Wife Love Shayari in Hindi आपकी असली भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे सुंदर तरीका है। माना जाता है कि, शायरी के बोल सीधा दिल पर लगते है जो शादी शुदा जिंदगी में एक क्रान्ति पैदा कर देती है आपके आपसी जुड़ाव को स्ट्रांग बनती है, तो आपको ये समझना जरुरी है कि, शायरी का आपके जीवन में बहुत अहम् योगदान है तभी आप हमारे इस लेख में आये है ताकि आप अपनी शादी शुदा जिंदगी को मजबूत कर पाओ।
Table of Contents
Husband Wife Love Shayari in Hindi – दिल से दिल तक
ये हम जानते है कि, आप अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते हो पर कभी कभी जिंदगी के हालात आपके आपसी प्यार को कम कर देता है ऐसे में आपको पति-पत्नी के प्यार पर आधारित बेहतरीन शायरी को अपने पार्टनर तक साँझा करना चाहिए ताकि आपका प्यार बना रहे। तो दोस्तों हमने नीचे कुछ बेहतरीन शायरी लिखी है जो आपके प्यार को बनाने में मदद करेंगे।
दुनिया की धूप में तुम ठंडी छांव बन जाते हो,
मेरे हर दर्द की तुम सबसे प्यारी दवा बन जाते हो।
मुझे जन्नत की किसी महफ़िल की चाह नहीं,
तुम साथ हो तो घर की दीवारें भी दुआ बन जाते हो।
तेरे कदमों की आहट से वीराना भी महक जाता है,
तू मुस्कुरा दे तो मेरा नसीब भी चहक जाता है।
सिर्फ पत्नी नहीं, तू मेरी मुकम्मल वफ़ा है,
तुझे देख पत्थर दिल भी इबादत में झुक जाता है।
सात फेरों के इस बंधन को दिल से निभाया है,
मेरी हर खुशी में बस तेरा ही साया पाया है।
लोग इश्क़ की मिसालें किताबों में ढूंढते है,
हमने तो एक-दूजे की आँखों में अपना जहाँ बसाया है।

कभी मीठी सी तकरार, तो कभी बेहिसाब प्यार है,
तुमसे ही तो सजा मेरा ये छोटा सा संसार है।
भले ज़माना मेरे ख़िलाफ़ क्यों न खड़ा हो जाए,
तुम साथ हो तो हर हार भी जीत का उधार है।
माँग के सिंदूर से लेकर दिल की धड़कन तक तुम हो,
सुबह की पहली रोशनी से रात के सपनों तक तुम हो।
रिश्ता ज़मीन पर बँधा है, दुआ आसमान तक जाएगी,
मेरे इस जीवन-सफ़र की आख़िरी मंज़िल तक तुम हो।
पति के लिए पत्नी की प्यार भरी शायरी
शादी के रिश्ते में पति के मुकाबले पति का प्यार ज्यादा होता है और ये कहना बिल्कुल गलत नहीं है। ऐसे में अगर पत्नी प्यार भरे जज़्बात वाले शायरी अगर अपने पतिदेव को भेजती है तो ये चीज़ पति के सीधे दिल तक उतर जाती है जिससे जिंदगी में प्यार का घोल दुबारा बन जाता है। तो श्रीमती जी नीचे से एक बेहतरीन शायरी को कॉपी करे और अपने पति के साथ साझा करे।
मेरे माथे की बिंदी, हाथों की लकीर हो तुम,
मेरे नसीब में लिखी सबसे हसीन तक़दीर हो तुम।
दुनिया चाहे मेरे बारे में जो मर्ज़ी कहें,
मेरे हर दर्द की दवा और दिल का सुकून हो तुम।
धूप चाहे कितनी भी तीखी क्यों न हो जाए,
तुम बरगद की छाँव बनकर मुझे थामे रह जाए।
हीरे-जवाहरात या जन्नत की चाह नहीं मुझे,
तुम साथ हो तो हर बाज़ी मेरी जीत बन जाए।
तुम्हारी एक मुस्कान पर सारी थकान लुटा दूं,
जी चाहे नज़र उतारूँ और खुद को भी सजा लूँ।
सिर्फ पत्नी नहीं, तेरी परछाई बनकर जीना है,
तुम कहो तो अपनी हर साँस तेरे नाम लिख दूँ।

वफ़ा का ज़िक्र चले तो तेरा ही नाम आता है,
तेरी सलामती की दुआ से ही हर दिन मुस्कुराता है।
रिश्ता हमारा समंदर और किनारे जैसा गहरा,
तू साथ हो मेरे हमदम, तो जहां जगमगाता है।
कभी चाय की मिठास बनकर, कभी घर की आस बनकर,
तू बसता है मेरे दिल में हमेशा ख़ास बनकर।
मेरे हर सपने, हर खुशी तुझसे ही जुड़ी है,
तू मिला तो खुदा भी मिला, एक मुकम्मल एहसास बनकर।
पत्नी के लिए पति की रोमांटिक शायरी
पत्नी अपना प्यार जताती है क्योंकि जो जाता पाती है पर पति नहीं जता पाता ऐसा क्यों है वो नहीं पता पर अगर आप सही में अपने प्यार को जताना चाहते है तो आपको शायरी का सहारा लेना होगा क्युकी पति का प्यार सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक होता है। तो बिना संकोच किये नीचे दिए गए शायरी को पढ़े और अपनी पत्नी के साथ सांझा करे।
सिर्फ सिंदूर की लाली नहीं, तुम मेरे माथे का गुरूर हो,
मेरे इस छोटे से घर की हर दीवार में बसा नूर हो।
लोग चांद-सितारों में ढूँढते हैं सुकून अपनी रातों का,
मेरे लिए तो तुम ही मेरी मुकम्मल जन्नत की हूर हो।
चाय की पहली चुस्की हो या थकी शाम का सहारा,
तुम्हारी एक मुस्कान ही है मेरी ज़िंदगी का किनारा।
तुम सिर्फ पत्नी नहीं, मेरे अधूरे ख़्वाबों की ताबीर हो,
तुम्हें पाकर ही तो मैंने ये सारा जहाँ दोबारा पाया।
हाथों में हाथ तुम्हारा हो तो काँटे भी फूल लगें,
तुम्हारी बातों के आगे ये सारे उसूल धूल लगें।
रिश्ता हमारा समुद्र की गहराई जैसा गहरा है,
तुम्हें पलकों पर सजाना अब मेरी रूह का उसूल लगे।

कभी कह नहीं पाता कि तुम कितनी जरूरी हो,
पर मेरी हर दुआ की शुरुआत और मजबूरी हो।
भाग-दौड़ भरे दिनों में जो सुकून का पल मिलता है,
वो सिर्फ तुम्हारी उस मासूम सी हँसी की दूरी हो।
सात जन्मों की बातें बहुत बड़ी लगती हैं मुझे,
मैं तो इस जन्म के हर पल में तुम्हें माँगता हूँ खुदा से।
मेरी आखिरी सांस तक बस तुम्हारा ही नाम रहे,
तुम मिलो तो मिल जाए मुझे ज़मीन भी और आसमान भी।
शादीशुदा जीवन में प्यार की मिठास
ये आपको मानना होगा कि, शादी के कुछ सालो बाद प्यार थोड़ा फीका हो जाता है पर खत्म नहीं होगा बल्कि ओर गहरा हो जाता है। तो दोस्तों प्यार में तड़का लगाने के लिए शायरी का सहारा ले और एन्जॉय करे।
चाय की प्याली में जैसे थोड़ी सी चीनी घुल जाए,
तुम्हारी बातों से मेरी सारी थकान धुल जाए।
शादी का रिश्ता सिर्फ साथ रहने का नाम नहीं,
ये तो वो रूहानी सफ़र है जहाँ दुआओं का रास्ता खुल जाए।
कभी छोटी सी नोक-झोंक में भी अपनापन झलकता है,
तुम्हारी हर डाँट में भी मेरा ही फ़िक्र बसता है।
ये शादी का बंधन किसी रेशमी डोर सा है,
जहाँ हर दिन साथ होना किसी नए जश्न जैसा लगता है।
जब चेहरे पर झुर्रियां होंगी, तब भी हाथ थामे रखना,
मेरी हर अनकही बात को दिल के करीब रखना।
इस रिश्ते की मिठास कभी कम न होने देना,
बस अपनी आँखों में मेरे लिए वही सच्चा एहसास रखना।

बाहर की दुनिया में चाहे कितने तूफ़ान हों,
घर लौटूँ तो तुम्हारी बाहों में सब थम जाता है।
जब शादी की मोहब्बत इबादत बन जाती है,
तो साधारण सा इंसान भी खुदा की रहमत में निखर जाता है।
तुम मिलीं तो जिंदगी को जैसे किनारा मिल गया,
वरना तन्हाइयों के समंदर में बस गुजारा मिल गया।
इस रिश्ते की मिठास को कभी फीका न होने देंगे,
क्योंकि मेरी हर मुस्कान को अब तुम्हारा सहारा मिल गया।
पति-पत्नी की नोक-झोंक और प्यार
जहा प्यार होगा वहा छोटी मोटी नोक झोक तो होगी ही पर आपको ये समझना होगा कि, यही चीज़ प्यार को मजबूत बनती है। तो हम आपके लिए कुछ चटपटे नोक झोक वाली शायरी लाये है जो अपनी जिंदगी में रोमांच ला देगी।
तेरा रूठ जाना, मेरा हर बार मना लेना,
झगड़े के बहाने ही सही, थोड़ा और पास आ जाना।
ये रोज़-रोज़ की प्यारी सी नोक-झोंक जो है ना,
इसी में तो छुपा है खुशियों को खुलकर जी लेना।
गुस्से में जब तुम नाक यूँ फुला लेती हो,
कसम से जान, और भी प्यारी लग जाती हो।
मेरी हर गलती पर वो तुम्हारा समझाना भी,
चाय में पड़ी अदरक की तरह असर दिखा जाती हो।
कभी रिमोट को लेकर बहस, कभी खाने पर नखरा,
बचपन सा लगता है हमारा हर छोटा-सा झगड़ा।
दुनिया सोचे बस लड़ते रहते हैं हम हर दम,
उन्हें क्या पता, यही तो है प्यार जताने का तरीका।

जब तुम चुप होकर नाराज़गी जताती हो,
मेरी सारी दुनिया एक पल में थम सी जाती हो।
तुम्हारी एक मुस्कान के लिए सौ बार हार जाऊँ,
क्योंकि तुम्हारी खुशी में ही मेरी जीत नजर आती हो।
जिस दिन तुमसे बहस न हो, दिन अधूरा सा लगे,
ये घर भी बिना हँसी किसी सूने कोने सा लगे।
नोक-झोंक ही तो हमारे रिश्ते की जान है हमदम,
बिन नमक के जैसे खाना, वैसे बिना तकरार ये इश्क़ फीका लगे।
लंबे रिश्ते की गहराई पर शायरी
कुछ शायरी आपको दिल से अच्छी लगती है तो कुछ शायरी आपके दिल के गहराई को छू जाती है ऐसी ही शायरी हम आपके लिए लाये है जो आपके शादी शुदा प्यार को और गहरा बना देगी पर शर्त ये है कि, आपकी भावनाएं आपके शायरी में होनी चाहिए।
ये रिश्ता कुछ महीनों का हिसाब नहीं है,
ये बरसों की तपस्या का खूबसूरत जवाब है।
चेहरे बदले, उम्र बदली, हालात भी बदल गए,
पर हमारा प्यार पुरानी शराब सा और भी नायाब है।
रिश्ता हमारा उस बूढ़े बरगद सा गहरा है,
जिसकी जड़ों में वफ़ा और यक़ीन का पहरा है।
तूफ़ानों ने बहुत चाहा हमें तोड़ने-मरोड़ने का,
पर साथ निभाने का इरादा हमारा पहाड़ों से भी ठहरा है।
जब तेरे माथे पर झुर्रियों की पहली रेखा आएगी,
मेरी मोहब्बत तुझे और भी अपने पास पाएगी।
ये प्यार सिर्फ जवानी की कहानी नहीं है,
ये वो इबादत है जो सफेद बालों तक साथ निभाएगी।

अब बातों को अल्फ़ाज़ों की ज़रूरत नहीं रही,
तेरी एक आह ही मेरे दिल की सारी बात कह गई।
सालों की सोहबत ने हमें एक-दूजे का आईना बना दिया,
अब दुनिया हमारे इस सुकून भरे तालमेल पर ठहर गई।
धूप भी देखी, बारिशें भी साथ में सही हैं,
जो भी हालात आए, तुम हमेशा मेरे हमसफ़र रहे हैं।
ये लंबा सफर गवाह है उस सादगी भरे प्यार का,
जहाँ लफ़्ज़ कम थे, पर परवाह हमेशा गहरी रही है।

