राम राम भाइयों, आपका स्वागत है Bhai Shayari in Hindi के लेख पर।
माँ बाप के बाद भाई को दर्जा दिया गया है, भाई को भरोसे वाला, प्यार वाला, शरारत वाला समझा जाता है। भारत में भाई को अलग अलग तरीकों से देखा जाता है, एक भाई वो जो दोस्ती में होता है दूसरा वो भाई बहन वाला रिश्ता। दोस्ती में भाई का मतलब दोस्ती, भरोसेमंद, सुरक्षा कवच और बड़ा दर्जा होता है। बहन भाई में भाई को पिता के समान दर्जा दिया जाता है, बचपन में तकिये का खेल, TV के पीछे लड़ाई, हर बात पर लड़ाई, एक साथ खेलना स्कूल जाना वगेरा चीज़े रिश्ते को ओर मजबूत बनाते है।
अगर हम किसी को भाई कहते है तो इसका मतलब ये है कि, वो आपके बिना बोले ही बातो को समझ ले, आपकी पर्सनल बातो को सेफ रखे, आपकी ख़ुशी में खड़े रहे। जब आपके पास ऐसा भाई हो तो आपको उनकी तारीफ में शायरी के द्वारा उनको समर्पित करना चाहिए। हमारे लेख में दुनिया भर के बेहतरीन शायरी कलेक्शन है जो आपको भा जायेंगे। बस अपना कोई एक शायरी चुने और यहाँ से कॉपी करके सोशल मीडिया के थ्रू शेयर करे।
Table of Contents
Attitude Bhai Shayari In Hindi – भाई के लिए टशन वाली शायरी
भाई का रुतबा ही अलग होता है, उनका स्वैग बेमिसाल होता है और उनका ऐटिटूड भी लाजवाब होता है उनकी तारीफ में क्या ही कहा जाए आप बस अपनी बात को शायरी के द्वारा दर्शा सकते है। तो दोस्तों बेहतरीन भाई ऐटिटूड शायरी को नीचे पाए और अपने भाई को भेजे।
नाम ऐसा है कि दुश्मन भी अदब से सलाम ठोकते हैं,
मेरे भाई के रुतबे आगे बड़े-बड़े सिर झुकाते हैं।
ज़माने की क्या औकात जो आँख उठाकर देख ले,
भाई साथ हो तो हम मौत से भी आँख मिलाते हैं।
शरीफ है हम तब तक, जब तक हद में बात रहे,
भाई का पारा चढ़ा तो फिर कोई औकात में न रहे।
जिगर फौलाद का है, इरादे साफ रखते हैं,
हम पीछे से नहीं, सामने से हिसाब रखते हैं।
मेरे भाई की एक आवाज़ ही सन्नाटा फैला दे,
उसका नाम ही काफी है लोगों की नींद उड़ा दे।
दुनिया सहारा ढूँढे मुश्किल के हर मोड़ पर,
मेरे पास मेरा भाई है, पूरी दुनिया से लड़ जाने को तैयार खड़ा।

नवाबी अंदाज है, लहजे में भी गुरूर है,
मेरे भाई की शान ही पूरे खानदान का नूर है।
हम दिखावा नहीं करते, अपनी औकात में रहते हैं,
क्योंकि भाई ही वो ढाल है, जिसके पीछे हम सीना ताने चलते हैं।
जलने वाले जलते रहें, हम अपनी रफ्तार में हैं,
भाई के साथ कदम से कदम मिलाकर हर दरबार में हैं।
जिन्हें हमारी उड़ान से परेशानी ज्यादा है,
वो रास्ता बदल लें — हम तो वैसे ही हर नजर में हैं।
Chhote Bhai Ke Liye Shayari – छोटे भाई के लिए शायरी
बड़े भाई के मुकाबले छोटा भाई दिल के सबसे करीब होता है, छोटा भाई ही ऐसा होता है जिसको आप जो कुछ भी बोल लो वो कुछ नहीं कहता। ऐसे भाई के लिए आपको छोटे भाई के लिए शायरी यही ही मिलेगी।
घर का सबसे लाड़ला, सबकी मुस्कान है तू,
थोड़ा सा नटखट सही, पर मेरी पहचान है तू।
तेरी हर ज़िद निभाना मेरा अपना सा हक़ है,
मेरे छोटे भाई, मेरी दुनिया की जान है तू।
वो खिलौनों पर झगड़ना, फिर चुपचाप मान जाना,
अपनी हर शरारत का इल्ज़ाम मुझ पर डाल जाना।
आज भी दिल मुस्कुराता है वो पल याद करके,
तेरा रोते-रोते दौड़कर मेरे गले लग जाना।
उम्र में छोटा सही, पर हौसले बड़े रखता है,
मेरी हर मुश्किल में तू सीना तान के खड़ा रहता है।
तू भाई भी है, दोस्त भी, मेरा छोटा सा सिपाही,
तेरी हँसी से ही ये घर खुशियों से भरता है।

ज़माना चाहे जैसा हो, तू कभी घबराना नहीं,
मुश्किल आए तो अपने हौसले को हराना नहीं।
जब तक तेरा बड़ा भाई तेरे साथ खड़ा है,
तुझे किसी के आगे सिर झुकाने की ज़रूरत नहीं।
रब करे तू छू ले हर एक ऊंचाई को,
सफलता खुद चूमे तेरे कदमों की परछाई को।
तेरी आँखों में जो सपने पलते हैं मेरे भाई,
खुदा सच कर दे तेरी हर उस चाहत को।
Bade Bhai Ke Liye Shayari – बड़े भाई के लिए शायरी
बड़ा भाई बड़े नसीब से मिलता है, बड़े भाई की डाट में भी प्यार छुपा होता है, उनके गुस्से में भी परवाह होता है तभी हमने कहा है की बड़े भाई होना ही किस्मत वाला होना होता है। अपने बड़े भाई को शायरी के द्वारा अपने प्यार को दर्शाओ।
पिता के बाद जिसने ऊँगली थाम कर चलना सिखाया,
हर मुश्किल मोड़ पर जिसने मेरा हौसला बढ़ाया।
खुशनसीब हूँ मैं जो मिला आप जैसा बड़ा भाई,
जिसकी छाया में हर डर से मैंने खुद को बचाया।
अपनी खुशियाँ पीछे रख मेरी हर ज़िद निभाई,
मेरी एक हँसी के लिए दुनिया से आँख मिलाई।
वो बड़ा भाई ही है जो जताता नहीं अपना प्यार,
पर गिरने से पहले हर बार मेरा हाथ थाम लिया।
दुनिया के लिए शायद आप आम से इंसान हों,
पर मेरे लिए आप ही मेरे भगवान हों।
आपकी हर बात मेरे जीवन की सीख है भाई,
आप ही मेरा फख़्र, आप ही मेरी पहचान हों।

जब बड़ा भाई साथ खड़ा हो, तो डर किस बात का,
वो ढाल बन जाए, तो खौफ नहीं हालात का।
उसकी डांट में भी छुपा होता है मेरा भला,
वो अंधेरी राह में भी दिखा दे उजाले का पता।
रब का शुक्र है जिसने मुझे आप जैसा भाई दिया,
एक रिश्ते में दोस्त, रहबर और साया दिया।
दुआ है मेरी कि आप सलामत रहें हर पल,
आपकी दुआओं ने ही मेरे हर सपने को पंख दिया।
Bhai-Behan Shayari – भाई-बहन की शायरी
दुनिया में भाई बहन की जोड़ी सबसे प्यारी जोड़ी कही जाती है, माना की भाई बहन के रिश्ते में नोक जोख चलती रहती है, पर माता पिता के बाद भाई बहन ही आपकी छाया बनके रहता है। ऐसे में अपने भाई बहन को शायरी के द्वारा अपने दिल की बात को दर्शाओ।
कभी लड़ना, कभी रूठना, फिर खुद ही मान जाना,
भाई-बहन का रिश्ता है, हर हाल में निभ जाना।
ऊपर से लगते है जैसे रोज़ के दुश्मन हों,
पर अंदर से एक-दूजे पर जान लुटा जाना।
भाई का कंधा और बहन का दुलार मिल जाए,
तो हर दिन बिना वजह ही त्यौहार बन जाए।
किस्मत वाले हैं जिनके पास ये रिश्ता होता है,
ये सबसे सच्चा बंधन है, जो दिल से निभाया जाए।

बहन के पास भाई के हर राज़ की चाबी है,
भाई की हर डाँट के पीछे बहन की ढाल छुपी है।
दुनिया चाहे कितनी दूरियां क्यों न खड़ी कर दे,
ये वो डोर है जो वक्त के साथ और मजबूत हुई है।
वक़्त बदलेगा, चेहरे और रास्ते बदल जाएंगे,
पर भाई-बहन के जज़्बात कभी नहीं बदल पाएँगे।
दूरियाँ चाहे कितनी भी आ जाएँ ज़िंदगी में,
एक-दूजे के लिए उठी दुआएं हमेशा साथ निभाएंगे।
Dosti Wala Bhai – दोस्त जैसा भाई शायरी
आज के जमाने में दोस्ती में भाईचारा ऑन द टॉप ही रहता है, दोस्ती में भाई का होना हर किसी के नसीब में नहीं होता है। अगर आपके पास ऐसा भाई आपकी लाइफ में है तो आप किस्मत वाले हो, ऐसे दोस्त वाले भाई को आपको शायरी भेजनी चाहिए। नीचे कुछ बेहतरीन शायरी है उन्हे पढ़े और भेजे।
खून का रिश्ता तो ऊपर वाले की मेहर है भाई,
पर तूने दोस्त बनकर मेरी दुनिया सवार दी भाई।
लोग वफादार यार ढूंढते फिरते हैं गलियों में,
मुझे तो अपने भाई में ही सबसे पक्का यार मिला भाई।
दिल की हर बात तुझसे बिना सोचे कह देता हूँ,
हर उलझन तेरे कंधे पर रखकर हल कर लेता हूँ।
तू भाई कम, जिगरी यार ज्यादा लगता है,
तेरे साथ हर हार को जीत में बदल देता हूँ।
कभी भाई बनकर दुनिया से टकरा जाते हैं,
तो कभी यार बनकर महफिलों में छा जाते हैं।
हजारों दोस्त आए-गए इस सफ़र में,
पर तेरे जैसा पार्टनर हम कहीं और नहीं पाते हैं।

मेरे हर कांड का तू ही इकलौता गवाह है,
मेरी हर परेशानी की तेरे पास ही दवा है।
दुनिया के सामने तो बस भाई कहलाता है,
अकेले में तू मेरे हर बिगड़े मूड की वजह है।
भाई का रिश्ता और यारी लाजवाब है,
दुनिया क्या सोचे, इससे हमें क्या हिसाब है।
जब तक तू साथ है मेरे यार जैसे भाई,
तब तक किसी और सहारे की मुझे जरूरत ही क्या है।
Bhai Status For WhatsApp & Instagram – भाई स्टेटस
व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम तो हर कोई चलाता है, तो ऐसे में आपको अपने भाई जैसे दोस्त या सगे भाई को अपने दिल की बात बतानी चाहिए और वो बात आप शायरी के द्वारा बताये। भाई स्टेटस या शायरी कम शब्दों में बहुत कुछ कह जाता है।
नाम तो हर कोई लिख लेता है अपना, पर हमारे यहाँ नाम के आगे ‘भाई’ इज़्ज़त से लगता है।
ज़माना खिलाफ हो तो क्या फर्क पड़ता है, साथ में मेरा भाई खड़ा है, यही बहुत है।
लोग पूछते हैं कि तू इतना बेखौफ कैसे रहता है, मैंने हँसकर कहा—पीछे मेरा बड़ा भाई खड़ा रहता है।

भाई-भाई का रिश्ता नहीं, ये जान का नाता है, मेरा भाई ही मुझे सबसे ज्यादा समझता और हँसाता है।
हमारा तो वक्त खराब था, लोग औकात भूल गए, भाई का हाथ सर पर आया, तो सबकी हवा उड़ गई।

