20+ Emotional Shayari in Hindi (2026) – दिल को छू लेने वाले अल्फ़ाज़

राम राम मित्रों, आपका स्वागत है  Emotional Shayari in Hindi के लेख पर।

जब आपके मन में भोझ हो, दिल टूटा हो, अनकहे दर्द हो ऐसे इमोशन को बया करने में बहुत दिक्कत आती है, ये गहरे ज़ज़्बात होते है जिसे आपको शब्दों के माध्यम से पिराना चाहिए ऐसे में शायरी ही एकलौती हमसफ़र है जो आपके काम आती है। जब कोई व्यक्ति प्यार में होता है, किसी से धोखा खाता है या अकेलापन महसूस करता है तब इमोशनल शायरी उसकी आवाज बन कर आती है और वही आवाज़ हम बन कर आये है

तो दोस्तों आपका इंतज़ार खत्म हुवा और यहाँ पर आपको दुनिया भर के इमोशनल पर हर टॉपिक पर कुछ ना कुछ शायरी मिलने वाले है जिनको पढ़कर आप खुश होने वाले है और सोशल मीडिया के माध्यम से आप इन्हे शेयर करने वाले है।

जिंदगी पर दिल को छू लेने वाली Emotional Shayari in Hindi

जिंदगी एक सफर है और उस सफर में कभी खुश है तो कभी गम। ज़िन्दगी का हर मोड़ आपको कुछ ना कुछ सीखता ही है और ऐसे मोड़ में आपको इमोशनल का सामना करना पड़ता है और ऐसी वास्तविकता को समझाने के लिए हम आपके लिए प्रभावशाली इमोशनल शायरियाँ साझा कर रहे है।

खुद को साबित करते-करते थक सा गया हूँ मैं,
ज़िंदगी ने बहुत कुछ छीन लिया डरते-डरते ही मैं।
हम दूसरों की खुशियों में ही खुद को भूलते रहे,
और अपनी बारी आई तो उम्र ही हार गया मैं।

बचपन में रोकर हर ख्वाहिश पा लेते थे,
आज मुस्कान ओढ़कर भी दर्द छुपा लेते हैं।
बड़े शहर ने ये हुनर सिखा दिया हमें,
अपने ही आँसू अब खुद से बचा लेते हैं।

मुसाफिर हूँ मैं भी, मुसाफ़िर हो तुम भी,
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात हो जाएगी कभी।
जो लम्हे बीत गए, वो लौटकर आएंगे नहीं,
बस यादों की गठरी ही हमसफ़र बन जाएगी तभी।

Sad emotional quotes Hindi
Sad emotional quotes Hindi

ज़िंदगी से शिकवे बहुत थे, अब चुप रहना सीख लिया,
वक़्त ने खामोशी में भी जीना सिखा दिया।
जिन्हें अपना समझा था, वही पराए निकले,
हालातों ने अपनों में भी गैरों को दिखा दिया।

अब कोई पाँव के छाले नहीं पूछता यहाँ,
सब बस ये देखते हैं कितना लंबा सफर तय किया यहाँ।
सपनों की ज़िद में इतना आगे बढ़ते चले गए,
कि सुकून आखिरी बार कब मिला — याद ही नहीं रहा।

प्यार में दर्द भरी इमोशनल शायरी

प्यार एक ऐसा सुन्दर एहसास है जो हर किसी के नसीब में नहीं होता और जिनके नसीब में होता है वो प्यार में एहसास के साथ साथ दर्द को भी झेलते है और यही दर्द को बयां करने के लिए हम आपके साथ कुछ शायरी साँझा कर रहे है।

अपनी हर खुशी मैंने तेरे नाम कर दी थी,
तेरी राहों में ही अपनी हर शाम भर दी थी।
पर तूने वफा का ऐसा सिला मुझे दिया,
कि मेरी कहानी में बस तन्हाई लिख दी थी।

आँखों की नमी अब किसी को दिखती नहीं,
दिल की ये टूटन किसी बाजार में बिकती नहीं।
मोहब्बत के नाम पर इतने ज़ख़्म दे गया वो,
कि अब दर्द होता है, पर आवाज निकलती नहीं।

ख्वाहिश थी कोई हमें भी टूटकर चाहे,
पर यहाँ हर शख़्स बस आज़माना ही जाने।
जिसे हमने अंधेरों में खुदा मान लिया था,
वही हमें बीच रास्ते छोड़ जाना जाने।

Heart touching shayari Hindi
Heart touching shayari Hindi

चेहरे पर हंसी, दिल में सैकड़ों सवाल रखते हैं,
हम अपने टूटे ख्वाबों का पूरा हिसाब रखते हैं।
उसे अब फर्क नहीं मेरी खामोशी से ज़रा भी,
और हम आज भी उसकी यादों को आँखों के पास रखते हैं।

काश तुम समझ पाते, कितना सच्चा चाहा था,
हर दुआ में खुदा से तुम्हें ही माँगा था।
पर वक़्त ने ऐसा खेल खेला हमारी मोहब्बत से,
जिन्हें कभी सबसे अपना माना, आज वही सबसे पराया था।

यादों और इंतज़ार की इमोशनल शायरी

किसी ऐसे इंसान को याद करना या उसका इंतजार करना जो आपके बहुत करीब हो या आप उसे बहुत चाहते हो ऐसे में उसकी तड़प आपको बहुत भाउक कर देती है। यादो और इंतजार वाली शायरी आपको अपने मन के एहसास को बयां करने में मदद करती है।

पलकों को बिछा रखा है तेरी हर आहट के नाम,
अब हर दस्तक पर दिल को तेरा ही पैग़ाम लगे।
तू आए या न आए, ये तेरा फ़ैसला सही,
पर ये दिल आज भी तेरे इंतज़ार में ही जवान लगे।

तेरी यादों के शहर से बाहर निकलूँ तो कैसे,
यहाँ हर रास्ता लौटकर तेरे पास ही लाता है।
हर गली, हर मोड़ पर तेरा ही अक्स दिखता है,
तू पास नहीं होता, फिर भी हर पल पास नज़र आता है।

रात का सन्नाटा और यादों का बेआवाज़ शोर,
दिल को हर बार खींच ले जाता है बस तेरी ओर।
नींद भी रूठी बैठी है अब इन आँखों से,
जैसे इस अँधेरी रात की कोई सवेरी ही न हो।

Feelings shayari in Hindi
Feelings shayari in Hindi

ज़िंदगी आज भी ठहरी है उसी पुराने मोड़ पर,
जहाँ तुम हाथ छुड़ाकर चले गए थे बेपरवाह होकर।
लोग कहते हैं अब वो कभी लौटकर नहीं आएगा,
पर ये दिल आज भी धड़कता है उसी एक आस पर।

घड़ियाँ चलती रहीं, पर वक़्त ठहर सा गया,
तेरे इंतज़ार का बोझ कंधों पर उतर सा गया।
अब तो अपनी परछाई भी अजनबी लगती है,
तेरा नाम लेते-लेते हर लफ़्ज़ थक सा गया।

अकेलेपन की इमोशनल शायरी

अकेलेपन का मतलब अलोन या लोनलीनेस से है हमारे कहने का मतलब है कि, भीड़ में अकेले खड़ा रहना। अकेलेपन के बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे कि, प्यार में धोखा खाना या ज़िन्दगी में हार मान जाना ऐसा कुछ जो आपको खुद से अकेला कर दे और आप इमोशनल हो जाओ। तो ऐसे में हम आपके लिए मन की बात को ज़ाहिर करने के लिए कुछ बेहतरीन शायरी ले कर आये है जो आपके अकेलेपन से रहत देंगे।

हजारों महफिलें हैं, लाखों चेहरे आस-पास,
पर जहाँ तुम नहीं, वहाँ मेरा दिल है उदास।
दिखने को तो हर ओर लोगों का हुजूम है,
पर इस वीरान दिल में बस ग़मों का ही निवास।

अब तो घर की दीवारें भी मुझसे बातें करती हैं,
मेरे सन्नाटे पर ये भी अक्सर आहें भरती हैं।
कोई दस्तक नहीं देता इस सूनी देहरी पर अब,
बस तुम्हारी यादें हैं जो हर शाम उतरती हैं।

अकेलेपन ने एक सच्चाई मुझे समझा दी,
भीड़ की दुनिया ने बस खुद से दूरी बढ़ा दी।
अब किसी साथ की चाहत दिल में बाकी नहीं,
तन्हाई ने ही मेरी असली पहचान करा दी।

Deep emotional shayari
Deep emotional shayari

दिल के भीतर अजीब सा सन्नाटा बस गया है,
बाहर का शोर भी अब बेआवाज़ लगने लगा है।
वफ़ा की राह में इतना तन्हा हो गया हूँ मैं,
कि अब तो अपना साया भी अजनबी सा लगने लगा है।

शाम ढलते ही तन्हाई और गहरी हो जाती है,
बीते लम्हों की राख में यादें सो जाती हैं।
न कोई हाल पूछने वाला, न कोई साथ देने वाला,
बस अपनी ही बाँहों का तकिया बनाकर नींद आ जाती है।

Scroll to Top