प्यार के इस प्यारे लेख Heart Touching Love Shayari in Hindi पर आप सबका स्वागत है।
प्यार, मोहब्बत और एहसास सिर्फ जीने का तरीका नहीं है बल्कि एक गहरा एहसास है जो हर किसी के नसीब में नहीं होता है। अगर आप सच्ची मोहब्बत में है तो आप खुशनसीब है और प्यार के एहसास को जी चुके है या जी रहे है। ऐसे में आपके मन में प्यार की तरंगे उमड़ती है और फिर जन्म लेता है Heart Touching Love Shayari in Hindi शायरियाँ। ये षायरिया आपने अंदर प्यार के इज़हार को जताने का मौका देता है और सामने वाले को फील करवाता है कि, आप उससे कितना प्यार करते हो।
हमारे द्वारा प्राप्त शायरियाँ रिश्तो में गहराई पैदा करती है, एक दूसरे के यादों में मिठास लाती है और भावनाओ को ज़ाहिर करने का मौका देती है। दोस्तों हम आपको पहले भी बता चुके है कि, इस लेख में हम आपको दिल को छू जाने वाली प्रेम वाली शायरी प्रस्तुत कर रहे हैं, जो हर प्रेमी के दिल में जगह बनाएगी और ज़ाहिर करने का मौका देगी।
Table of Contents
सच्ची मोहब्बत की पहचान: Heart Touching Love Shayari In Hindi
वैसे तो सच्ची मोहब्बत की कोई पहचान नहीं होती पर फिर भी प्यार जताने में क्या फर्क पड़ता है। माना की आप अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते हो और आपके पार्टनर को भी पता है कि, उसका पार्टनर उसके लिए कुछ भी कर सकता है पर हमारी शायरियाँ आपकी भावनाओ को ज़ाहिर करने का मौका देता है। तो दोस्तों हमारी शायरी को पढ़े और सच्ची मोहब्बत को ज़ाहिर करे।
सच्ची मोहब्बत चेहरे के नूर से तौली नहीं जाती,
ये वो इबादत है जो कभी बाज़ारों में बोली नहीं जाती।
जहाँ जिस्म की चाह थम जाए और रूह को सुकून मिले,
यही वो ऊँचाई है जो हालातों के आगे झुकी नहीं जाती।
वफ़ा की पहचान ये नहीं कि वो कितना जताई जाए,
वो तो हर तकलीफ़ में खुद को बेचैन पाए।
हर रोज़ “आई लव यू” कहना जरूरी नहीं होता,
सच्चा प्यार आँखों की नमी बिना कहे ही चुरा ले जाए।
भीड़ में हाथ थाम लेना आसान सा काम है,
सच्ची मोहब्बत तो तन्हाई में भी साथ देने का नाम है।
दुनिया चाहे कितनी दीवारें खड़ी कर दे बीच में,
जो यक़ीन से हर जंजीर तोड़ दे, वही सच्चा एहसास है।

जो तुम्हें वैसा ही अपनाएं जैसा खुदा ने बनाया,
जिसने तुम्हारी कमियों में भी प्यार ही पाया।
सच्ची मोहब्बत बदलने की ज़िद कभी नहीं करती,
वो तो तुम्हारी सादगी को ही अपना खुदा बनाती।
मोहब्बत का पहला कदम हर कोई उठा लेता है,
पर मंज़िल तक साथ चले, वही सच्चा हमसफ़र कहलाता है।
झुर्रियों में भी जो वही पुरानी मुस्कान देख ले,
वही रिश्ता है जो वक़्त के साथ और भी निखर जाता है।
पहली मोहब्बत की मासूमियत
हर किसी के लिए अपनी जिंदगी की पहली मोहब्बत बहुत ख़ास होता है किसी की पहली मोहब्बत ही आखरी होती है तो किसी के लिए पहली के बाद दूसरी। पर पहली मोहब्बत तो पहली मोहब्बत है, इसमें प्यार का एहसास सबसे ख़ास होता है और उस ख़ास एहसास को आप Heart Touching Love Shayari in Hindi के द्वारा ज़ाहिर करवा सकते हो।
किताबों की नोट से उसे चुपके-चुपके निहारना,
पकड़े जाने पर पलकों का शर्म से झुक जाना।
पहली मोहब्बत की मासूमियत बस इतनी सी थी,
बिना किसी वजह के भी चेहरे का गुलाब सा खिल जाना।
उसका नाम सुनते ही दिल का यूँ तेज़ धड़क जाना,
एक झलक के लिए घंटों राहों में भटक जाना।
न कोई वादा था, न साथ निभाने की शर्त कोई,
बस उसकी यादों में खुद को अच्छा सा लग जाना।
कोरे काग़ज़ों पर उसका नाम लिख-लिख कर मिटाना,
धड़कते दिल से पहली पसंद का हाल छुपाना।
आज की चैटिंग में वो गहराई कहाँ मिलती है,
जो मज़ा था एक छोटे से ख़त को हफ़्तों सँभालना।

तब खुदा से उम्र की दरख्वास्त नहीं की थी,
हर दुआ में बस उसका दीदार माँगा था।
वो बचपन की सादगी थी या रूह की पहली प्यास,
हमने सारी कायनात से बस एक वही चाँद माँगा था।
मंज़िल तक साथ न पहुँच पाई वो पहली कहानी,
पर उसी ने तो हमें मोहब्बत की भाषा सिखाई।
वो मासूम सा एहसास आज भी रूह को भिगो देता है,
जिसने पहली बार आंखों को आँसुओं से पहचान कराई।
दूरी में भी नजदीकियां: Long Distance Love Shayari
कहा जाता है कि, जब प्यार में दूरियां आ जाती है तो ऐसे में प्यार और गहरा हो जाता है। गहरे प्यार में आप नज़दीकियों का एहसास के लिए बहुत जतन करते है ताकि आपका प्यार बना रहे। तो दोस्तों ऐसे में आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाली शायरी का सहारा ले सकते है, जो आपसी दिलों को जोड़ कर रखती है।
मोबाइल की स्क्रीन और उस पार तुम्हारा चेहरा,
मीलों की दूरी में भी एहसास लगे कितना गहरा।
उँगलियाँ बस स्क्रीन तक ही रुक जाती हैं अक्सर,
काश! ये नेट की रफ़्तार हमारी नज़दीकियों का सवेरा कर दे ज़रा।
तुम पास नहीं, फिर भी तुम्हारी खुशबू आती है,
हवा जब भी चलती है, तुम्हारी छुअन दे जाती है।
दूरी तो बस नक्शों की खींची हुई लकीर है,
मेरी हर धड़कन में तुम्हारी ही आवाज़ बस जाती है।
कैलेंडर पर मिलने की तारीखें गिनते रहना,
ख़्वाबों की दुनिया में रोज़ तुम्हारा पास आना।
लॉन्ग डिस्टेंस का प्यार हर किसी को नहीं मिलता,
यहाँ काँटों के बीच भी गुलाब बनकर खिलना पड़ता है सहना।

तुम्हारी तस्वीर सीने से लगाकर सो जाते हैं हम,
दूर होकर भी हर दिन और भी तुम्हारे हो जाते हैं हम।
लोग कहते हैं “आँखों से दूर, दिल से दूर”,
पर हम तो हर पल तुम्हारी यादों में डूब जाते हैं हम।
जिस्मों का मिलना तो बस एक बहाना होता है,
असली मोहब्बत वो है जो फासलों में भी निभाना होता है।
हज़ार किलोमीटर की दूरी कुछ भी नहीं हमदम,
जब दिल से दिल तक की डोर रेशमी और मजबूत होती है।
रिश्तों की गहराई और भरोसा
भरोसा किसी भी रिश्ते को और गहरा करता है और यही ही रिश्ते की नींव होती है। तो दोस्तों ऐसे में Heart Touching Love Shayari In Hindi इस भरोसे को शब्दों शब्दों के द्वारा पिरोती है जो रिश्तो में गहराई लाती है और भरोसा प्रदान करती है।
रिश्ता वहीं गहराता है जहाँ लफ़्ज़ कम पड़ जाते हैं,
जहाँ खामोशी भी दिल की पूरी कहानी कह जाते हैं।
भरोसा कोई कच्ची डोर नहीं जो बात-बात पर टूटे,
ये तो वो पत्थर की लकीर है जो तूफ़ानों में भी निभ जाते हैं।
रिश्तों की गहराई साथ चलने से नहीं नापी जाती,
ये तो मुश्किल वक़्त में हाथ थामने से पहचानी जाती।
भरोसा वो दिया है जो अंधेरों में राह दिखाए,
वरना उजाले में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती।
रिश्ते काँच जैसे नाज़ुक नहीं, लोहे जैसे होने चाहिए,
चोट कितनी भी गहरी हो, पर दरार न दिखनी चाहिए।
जहाँ शक का एक कतरा भी दिल में उतर जाए,
वहाँ बरसों की मोहब्बत भी एक पल में बिखर जानी चाहिए।

ऊपर से शांत समुद्र की गहराई कौन समझ पाता है,
वैसे ही गहरे रिश्ते की सच्चाई बस खुदा ही जान पाता है।
हज़ार शिकायतें हों फिर भी आँख मूँदकर यक़ीन रखना,
यही वो इबादत है जिसे ज़माना सच्चा प्यार मान जाता है।
भरोसा जीत लेना आसान है, निभा पाना बड़ी बात है,
रिश्ता जोड़ना सरल है, पर उसे गहराई देना सौगात है।
जब दुनिया साथ छोड़ दे और हालात खिलाफ़ हो जाएँ,
तब भी साथ खड़े रहना ही रिश्तों की असली औकात है।
खामोशी में बसी मोहब्बत
बार बार प्यार जताना जरूरी नहीं है, आपकी आँखे ही बहुत कुछ कह जाती है तो ऐसे में ख़ामोशी ही बहुत है। आपको बता दे कि, हमारे पास ख़ामोशी वाले शायरी भी है जो काम सब्दो में बहुत कुछ कह जाते है। हमें उम्मीद है की आपको ये पसंद आएंगे और आपके पार्टनर को भी।
हर मोहब्बत को अल्फ़ाज़ों की दरकार नहीं होती,
कुछ कहानियाँ निगाहों की खामोशी में पूरी होती।
वो एक नज़र में सब कह देना, और हमारा मुस्कुराना,
यही वो इबादत है जो दुनिया की समझ से परे होती।
दिल का शोर मेरी खामोशी ही पहचानती है,
कि तुम्हारी यादों में धड़कन कैसे बेकाबू हो जाती है।
हम वो मुसाफ़िर हैं जो बिना कहे साथ चलते हैं,
जहाँ रूह से रूह की बात बिना आवाज हो जाती है।
कभी-कभी खामोशी ही सबसे साफ बोल जाती है,
सच्ची मोहब्बत लफ़्ज़ों से आगे निकल जाती है।
तुम पास न होकर भी मेरे हर ख़याल में बसे हो,
जैसे अधूरी सी दास्तां भी मुकम्मल हो जाती है।

वो नज़रें मिलाकर फिर शर्म से झुक जाना,
उसी खामोशी में पूरा जहाँ पा जाना।
जो मोहब्बत मौन में पनपती है वो कभी घटती नहीं,
क्योंकि वहाँ दिल शब्दों पर नहीं, खुदा पर भरोसा करता है।
कहने को बहुत कुछ था, पर चुप रहना बेहतर लगा,
डर था कहीं अल्फ़ाज़ जज़्बातों से कम न पड़ जाएँ।
खामोशी में बसी मोहब्बत का रुतबा ही कुछ और है,
जहाँ बिना किसी वादे के हम उम्र भर के हो जाएँ।
वक़्त के साथ और गहरी होती मोहब्बत
सच्ची मोहब्बत वही कहलाती है जिस प्यार में गहराई और समय बहुत दिया होता है तभी प्यार निखरता है। पुराने बुजुर्गों का कहना है कि, उम्र बढ़ने के साथ साथ एहसास और मजबूत होते जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Heart Touching Love Shayari in Hindi इस सच्चे प्रेम को खूबसूरती से प्रस्तुत करती है। तो आपको करना कुछ नहीं है बस, नीचे दिए गए शायरी में से किसी एक शायरी को चुने और अपने प्यार को भेजे और फिर देखे आपकी मोहब्बत किस मोड़ पर जाती है।
चेहरे की झुर्रियों में भी वही पुराना नूर झलकता है,
वक़्त के साथ ये इश्क़ और भी संजीदा लगता है।
शुरुआत में जो बस एक हल्का सा एहसास था हमदम,
आज तू मेरी हर साँस में खुदा सा बसता लगता है।
वक़्त की धूल ने हमें ढकना नहीं, चमकाया है,
हर इम्तिहान ने एक-दूजे के और करीब लाया है।
लोग कहते हैं कि वक़्त के साथ प्यार फीका पड़ता है,
मगर इस गुज़रते ज़माने ने हमें और गहरा रंगाया है।
अब फूलों-तोहफों से इज़हार करने की जरूरत नहीं,
तेरी एक हल्की मुस्कान ही सब कुछ कह जाती है यहीं।
सालों की इस सोहबत ने हमें वो सुकून दिया है,
जहाँ हमारी खामोशी भी वफ़ा की गहरी गवाही बन जाती है।

मोहब्बत का बीज अब घना बरगद बन गया है,
हमारा साथ इस बेरुखी दुनिया में एक सरहद बन गया है।
जो कल तक सिर्फ़ एक एहसास भर था,
आज वो पूरी जिंदगी बनकर मेरी रूह की इबादत बन गया है।
जवानी की तपती धूप हमने साथ-साथ सही है,
और ग़म की हर काली रात भी मिलकर जी है।
अब बस यही दुआ है कि जब आख़िरी वक़्त आए,
मेरा हाथ तेरे हाथ में हो — यही मेरी सबसे बड़ी होती है।
रूठना-मनाना: प्यार की मीठी तकरार
सच्चे प्यार में हमेशा प्यार ही थोड़ी होगा, कभी प्यार होगा तो कभी टकरार होगी तो कभी रूठना मनाना होगा। यही चीज़ प्यार की गाडी को चलाये रखता है और रिश्ते को और मजबूत बनाती है। हम समझ सकते है कि, आपका प्यार आपसे अभी रूठा हुवा है तभी आप हमारे लेख में आये है। हम आपके लिए बेहतरीन और भरोसेमंद वाले Heart Touching Love Shayari in Hindi लेकर आये है जो आपके प्यार को और गहरा करेंगे।
नाक पर बैठा तुम्हारा वो गुस्सा भी कमाल लगता है,
हसीन से चेहरे पर ये नखरा बेमिसाल लगता है।
जी चाहता है हर रोज़ तुम्हें थोड़ा सा चिढ़ाऊँ,
क्योंकि तुम्हें मनाते हुए खुद से प्यार बेहिसाब लगता है।
तुम चुप हो जाते हो तो दिल शोर मचाने लगता है,
मेरी हर धड़कन तुम्हारी एक हँसी को तरसने लगती है।
तोड़ दो इस खामोशी की ज़िद एक मुस्कान से जान,
वरना ये दूरी मेरे सुकून को धीरे-धीरे चुराने लगती है।
कभी चाय ठंडी होने का बहाना बना लेता हूँ,
कभी बेवजह सवाल पूछकर पास आ जाता हूँ।
तुम मुँह फेर लो चाहे जितना मुझसे हमदम,
इन आँखों से साफ दिखता है—तुम भी मन जाने का इंतज़ार करती हो।
वो रूठती है तो इश्क़ और गहरा हो जाता है,
उसका मासूम सा गुस्सा दिल में घर कर जाता है।
जब बाहों में भरकर उसे मना लेता हूँ मैं,
तो उसकी एक मुस्कान में सारा जहां समा जाता है।
झगड़ा चाहे जितना भी लंबा क्यों न हो जाए,
आख़िर में तुम्हारा मुस्कुराना ही सब सुलझा जाए।
सुलह के बाद जब तुम गले लगते हो मेरी जान,
लगता है जैसे मेरी रूह की हर प्यास एक साथ बुझ जाए।

