---Advertisement---

50+ Smile Shayari In Hindi (2026) | मुस्कान शायरी

Published On:
Smile Shayari In Hindi
---Advertisement---

राम राम दोस्तों आपका सबका स्वागत है Smile Shayari In Hindi के लेख पर।

इंसान के पास सिर्फ एक ऐसी चीज़ है जो सच्ची और कीमती है और वो है :- स्माइल मतलब हसी। ये ऐसी भावना है जो बिना किसी शब्द के कही जाती है और लोगों को समझ भी आ जाती है। हंसी हर जगह काम नहीं आती बल्कि अपनी ख़ुशी की भावनाओ को ज़ाहिर करने के वक्त काम आती है। इंसान के तनाव के बीच में जब हल्की मुस्कान चेहरे पर आजाये तो आपका मूड फ्रेश हो जाता है। Smile Shayari In Hindi के लेख में मुस्कान शायरी को शब्दों में पिरोने की एक कोशिश की गयी है।

दोस्तों Smile Shayari In Hindi के लेख में हम मुस्कान शायरी, हसी शायरी, स्माइल शायरी, की गहराई और भावनात्मक जुड़ाव पर विस्तार से बात करने वाले है। यह लेख उन सभी दोस्तों के लिए है जो असली हंसी को महसूस करना चाहते है, जो हर हाल में मुस्कुराना सीखना चाहते है, जो छोटी खुशियों को महत्व देते है और जो खुद से प्यार करते है।

प्यार भरी Smile Shayari In Hindi

प्यार की परिभाषा यहाँ कुछ तरीके से हो सकती है जैसे रिस्तेदारो वाला प्यार, दोस्तों वाला प्यार और सच्ची वाला प्यार। इन सभी हालातों में जब आप अपने प्यार को हंसी और मुस्कान में जीते हो तो उसे प्यार भरी स्माइल शायरी कहते है। जब किसी अपने की मुस्कान दिखाई देती है, तो दिल खुद-ब-खुद खुश हो जाता है ऐसे में प्रेम की सादगी का पता चलता है, रिश्तों की सच्चाई का पता चलता है।

तेरी मुस्कान में मिठास, देसी शक्कर भी फीकी लगे,
तुझे देख कर जो चैन मिले, दुनिया भी सीखी लगे।
तू हँस दे तो खेत की मिट्टी में खुशबू भर जाए,
तेरे जैसा कोई ना दिखे, नज़र जहाँ भी टिके।

गालों के तेरे डिंपल, जैसे सरसों में फूली क्यारी,
शहर की हर गली बोले, सूरत सबसे न्यारी–प्यारी।
सूरज भी शरमा कर बादल में छुपने को भागे,
जब तू हँस कर कह दे – सुनो, धड़कन है हमारी।

तेरी हँसी की चमक, जैसे घी में सनी रोटी,
एक झलक में दिल बोले – किस्मत यही होती।
दुनिया जले तो जलने दे, हमें क्या परवाह,
हमें तो तेरी मुस्कान की आदत कभी ना छूटती।

Short smile shayari quoteDownload Image
Short smile shayari quote

ना पाउडर का सहारा, ना रंग–रोगन चाहिए,
तेरी सच्ची हँसी से बस, मेरा हर मौसम जिए।
जब तू होंठ दबा कर धीरे से मुस्काती है,
कसम से दिन–रात बस, दिल तेरा नाम लिए।

लोग कहें सुबह कि रौनक सूरज से आती है,
हम कहें दिल की चमक तेरी हँसी से छाती है।
तू खुल कर मुस्कुरा दे बावली एक बार,
तेरी हँसी से ही ज़िंदगी सुर में गुनगुनाती है।

जीवन से जुड़ी मुस्कान शायरी

हम जानते हैं कि ज़िंदगी हमेशा आसान नहीं होती ज़िन्दगी में :- दुख, संघर्ष हर किसी के हिस्से आनी ही आनी है ऐसे में हर समस्या से लड़ कर मुस्कान को जोड़ना बहुत बड़ी बात होती है, हर मुश्किल घडी में हसी आपको सामना करने का हौसला देती है  लेकिन Smile Shayari In Hindi हमें यह याद दिलाती है कि, आपको हमारी शायरी अपने चाहने वालो के साथ साँझा करनी चाहिए।

वक़्त की धूप आए या यादों की फुहार,
लबों पे रहे सदा हँसी की बहार।
हार भी मिले तो लगे जश्न जैसा,
जीने का यही है असली त्योहार।

ज़िंदगी उधार की किताब सही,
पन्ने हँसी से भर दे, यही रीत सही।
मुश्किलें आएँगी बिना न्योते के,
मुस्कुरा के विदा कर, यही जीत सही।

ना बड़ा घर माँग, ना शोहरत का इनाम,
बस चेहरे पर सजे मुस्कान का पैगाम।
भीड़ में खुद को खोना मत कभी,
दिल से मिलने की शाम दे अपने नाम।

Cute dimple smile captionDownload Image
Cute dimple smile caption

रोने की वजह हर डगर मिल जाएगी,
हँस दे तो फ़िज़ा भी खिल जाएगी।
बोझ समझ कर मत ढो ज़िंदगी को,
तेरी हँसी से किस्मत सिल जाएगी।

ग़म की तिजोरी हल्की कर दे यार,
सुबह से दोस्ती पक्की कर दे यार।
मुस्कान से बड़ी कोई दौलत नहीं,
हर पल हँसी में रख दे संसार।

दोस्ती और मुस्कान का खूबसूरत रिश्ता

दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जहां दुनिया भर की हसी मुस्कान मिलती है तभी आज के वक्त में भाईचारा ऑन द टॉप में रहता है । दोस्ती हमे अपनापन सीखता है, एक दूसरे के साथ मस्ती दिखाता है, साथ में बेफिक्री दिखता है। दोस्तों के साथ बिठाये 10 मिनट दिन भर की थकान मिटा देती है। इसी एहसास को शब्दों में ढालती है मुस्कान शायरी, तो हमारी शायरी को पढ़े।

Read ::- Good Morning Shayari In Hindi

दुनिया का टेंशन हो, माथे पे शिकन भारी,
सब हल्का पड़ जाए जब बोले यार—”अबे साले”।
उसकी अजीब सूरत, ऊपर से हँसी निराली,
कसम से दोस्ती ही असली सुकून की प्याली।

दोस्त की हँसी हर ग़म को धुआँ बना दे,
रुकी सी ज़िंदगी में भी तूफ़ान उठा दे।
दुख का पता तक ना चले इस जहान में,
जब यार मिलकर बोलें—”चल चाय ढाबे पे!”

महफ़िल में हँसना तो रोज़ का बहाना,
पर यारों में ही मिलता दिल का ठिकाना।
छेड़–छाड़ के बाद गले लग जाना,
यही लम्हे हैं, जिन्हें उम्र भर निभाना।

Positive smile good morning quoteDownload Image
Positive smile good morning quote

ना दिखावा, ना यारी में कोई फ़साना,
दोस्त की हँसी ही दर्द का मरहम पुराना।
जीवन के मोड़ पे चाहे आँधी उठे भारी,
एक हँसता यार काफी, बाकी दुनिया जारी।

ना दौलत चाहिए, ना चमक–धमक का प्यार,
हर जन्म में बस वही बेफिक्र सा यार।
दुनिया बदले तो बदले, हमें क्या ग़म,
भाई जैसे दोस्त हों, तो ज़िंदगी भी बम।

---Advertisement---

Leave a Comment